Life in a Metro......

In all the glitterings of our Metros, there is another life in Metro......expressed through this poem.......

मे कौन सोचता है?
मे कौन सोचता है?
वो फच्चा जो कायों के शीशे ऩोंछ्ता है
जो दौड़ता है,जफकक रार ससग्नर मा ससऩाही सफको योकता है
जजसके सरमे ककसी रुकी हुमी काय का खुरता शीशा
ककस्भत खुरने के सभान है
गाड़ी ऩोंछ्ने ऩय उस शीशे भें से कोई चॊद ससक्के दे दे
जजसके ददर भें फस इतना ही अयभान है
जजसकी ककस्भत भें फस सूखी योदिमाॉ, पिे कऩड़े
औय एक गॊदी सी फस्ती भें िीन का भकान है
जजसके सरमे सदी का कम्फर औय फारयश की छ्तयी
मे खुरा आसभान है;
वो ददन बय भें कैसे अऩनी छोिी-छोिी आॉखों के
फड़े-फड़े सऩनों का सऩनों का गरा घोंिता है?
मे कौन सोचता है?
मे कौन सोचता है?
कक वो फच्चा जो सड़क ककनाये बीख भाॉग यहा है,
ककसी से काय औय कोठी तो नहीॊ
ससपफ ऩेि बयने को चॊद ससक्के भाॉग यहा है,
उसे बी कोई शौक नहीॊ है
हाथ पैराने का
औय हय दूसये-तीसये आदभी से गारी खाने का
रेककन वो भज़फूय है
क्मोंकक उसके भाॉ-फाऩ के ऩास ऩैसे नहीॊ हैं;
उसभें औय तुभभें अन्तय फस इतना है
कक उसके भाॉ-फाऩ, तुम्हाये भाॉ-फाऩ जैसे नहीॊ हैं;
तुम्हाये स्कूर भें जजतनी फ़ीस जाती थी
उतने रुऩमे भें तो उसका फाऩ
ऩूये ऩरयवाय को ऩारता-ऩोसता है;
बायत उदम तो वो जानता नहीॊ
रेककन हय सूमफ उदम के साथ
एक औय ददन की योिी का ख़मार उसका ददभाग़ नोंचता है
मे कौन सोचता है?
मे कौन सोचता है
कक बायत उदम औय मे चभक-दभक
फस कुछ ऊॉचे भहरों का दिश्म है
देश की थोड़ी सी जनता के सरमे
इक्कीसवीॊ सदी-उज्जवर बववष्म है
फाकी का देश,
खुद को इन सऩनों भें कहीॊ ििोरता है
देश का क्मा होगा?
जफ इस देश का मुवा
चॊद सुववधाओॊ के सरमे
स्वमॉ को एक अन्धी दौड़ भें झोंकता है
ऩय मे कौन सोचता है?
मे कौन सोचता है? 

- ववकास दिवेदी
(Volunteer for ‘Manorath’)

Comments

Popular posts from this blog

Newspapers Talking About Results of Knowledge, Attitude and Practices Study Done for Girl Child Education Campaign 2012

Homewards

Pic Badges